हिन्दी प्रेम कविता :- तुम्हारे लिए
heart touching love poetry in hindi
About this poem"तुम्हारे लिए"यह एक छंदमुक्त, अतुकांत प्रेम कविता है, जो कवि आशीष उपाध्याय के द्वारा रचित है |इस कविता में प्रेमी के मन में ज्वार के तरह उठे भावों को काव्य का रूप दिया गया है |
सोचता हूँ,
कुछ लिखूँ !
तेरे लिए !
फिर रुक जाता हूँ,
ये सोचकर,
कि तुम,
मुझे कैसे याद करती होगी ?
तब बस !
मैं केवल महसूस कहता हूँ,
और मुस्कुराता हूँ,
अकेले - अकेले,
बिलकुल तुम्हारी तरह |
जैसे तुम,
मुस्कुराती होगी,
अकेले में,
मुझे सोचकर ।।
© आशीष उपाध्याय " एकाकी "
गोरखपुर, उत्तर - प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji