Ticker

6/recent/ticker-posts

Best motivational poem for students in hindi - विद्यार्थी जीवन का सपना

विद्यार्थी जीवन का सपना
Best motivational poem for students in hindi

About this poem
"विद्यार्थी जीवन का सपना"
यह एक मात्रिक प्रेरक कविता है, जो कवि आशीष उपाध्याय जी के द्वारा विद्यार्थियों जीवन पर रचित है |
इस कविता में विद्यार्थी जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है |

विद्यार्थी जीवन का सपना एक होना चाहिए । 
मधुर वाणी और आचरण नेक होना चाहिए ।। 
एकलव्य सा एकनिष्ठ व कर्म होना चाहिए । 
गुरुजनों के लिए हृदय में मर्म होना चाहिए ।। 

हो रहा क्या देश में ये ज्ञान होना चाहिए । 
वीर पुरुषों का सदा ही मान होना चाहिए ।। 
इधर उधर की बातों में उलझना शोभित नहीं ।
लक्ष्य क्या है ये सर्वदा ध्यान होना चाहिए ।।

© आशीष उपाध्याय " एकाकी "
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 
Reactions

Post a Comment

0 Comments