Ticker

6/recent/ticker-posts

मुझे मोहब्बत है इम्तिहानों से - motivational poem for students in hindi

मुझे मोहब्बत है इम्तिहानों से
motivational poem for students in hindi

मुझे मोहब्बत है इम्तिहानों से - motivational poem for students in hindi
मुझे मोहब्बत है इम्तिहानों से - motivational poem for students 

About this poem
"मुझे मोहब्बत है इम्तिहानों से"
यह एक छन्दमुक्त, अतुकांत प्रेरक कविता है, जो कवि आशीष उपाध्याय जी के द्वारा विद्यार्थियों जीवन पर रचित है |
इस कविता में परीक्षाओं के समय विद्यार्थियों की विभिन्न स्थितियों को दर्शाया गया है |


मुझे मोहब्बत है इम्तिहानों से

और उन सारी किताबों से भी

जो इम्तिहानों की बाहों में लिपटकर ,

मेरे सिरहाने, तकिए के नीचे,

केवल इसलिए पड़ी हुई हैं, कि 

मैं उन्हें छूकर,

उनकी सार्थकता को जीवंत करूं,

और अपने सीने से लगाकर,

उनके दिव्य प्रेम को आत्मसात करूं ।

© आशीष उपाध्याय " एकाकी "
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 
Reactions

Post a Comment

0 Comments