मुझे मोहब्बत है इम्तिहानों से
motivational poem for students in hindi
मुझे मोहब्बत है इम्तिहानों से - motivational poem for students |
About this poem"मुझे मोहब्बत है इम्तिहानों से"यह एक छन्दमुक्त, अतुकांत प्रेरक कविता है, जो कवि आशीष उपाध्याय जी के द्वारा विद्यार्थियों जीवन पर रचित है |इस कविता में परीक्षाओं के समय विद्यार्थियों की विभिन्न स्थितियों को दर्शाया गया है |
मुझे मोहब्बत है इम्तिहानों से
और उन सारी किताबों से भी
जो इम्तिहानों की बाहों में लिपटकर ,
मेरे सिरहाने, तकिए के नीचे,
केवल इसलिए पड़ी हुई हैं, कि
मैं उन्हें छूकर,
उनकी सार्थकता को जीवंत करूं,
और अपने सीने से लगाकर,
उनके दिव्य प्रेम को आत्मसात करूं ।
© आशीष उपाध्याय " एकाकी "
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji