मुझको बस तुमसे ही प्यार (हिन्दी प्रेम कविता - चौपई छंद)
(Heart touching love Poem in Hindi for Girlfriend)
![]() |
Best Love poem in Hindi for her |
रहती हो तुम क्यों चुपचाप ।
कहती हो बस बोलो आप ।।
फिर मैं कहता हूँ हर बार ।
मुझको बस तुमसे ही प्यार ।।
साथ हों खुशबू और फूल ।
वैसे तूं मेरे अनुकूल ।।
एक निष्ठ है मेरा प्यार ।
तुमसे ही जीवन गुलज़ार ।।
याद करो वो प्यारी बात ।
कहती हो जो सारी रात ।।
मेरे मन में तेरी आस ।
हर पल होता है आभास ।।
देख यही मुस्काना मन्द ।
लिखता रहता हूँ मैं छन्द ।।
ले हाथों में तेरा हाथ ।
चलूँ सदा तेरे ही साथ ।।
© आशीष उपाध्याय ' एकाकी '
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji