Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान शिव पर हिंदी कविता (हे महान सत्यपुंज) - Bhagwan Shiv Par Hindi Kavita

भगवान शिव पर हिंदी कविता (हे महान सत्यपुंज)
 Bhagwan Shiv Par Hindi Kavita 

bhagwan shiv par hindi chhand kavita kavitta chhand, bhagwan shiv par hindi chhand, shiv par kavita, poetry on shiva in hindi, short poem on shivratri
 Bhagwan Shiv Par Hindi Kavita 

छंद का नाम - कवित्त/घनाक्षरी छंद
FIRST POEM (पहली कविता)

हे अनंत चेतना के कर्णधार आप शिव ।
मेरी चेतना की नाव पार तो लगाइए ।।

द्वेष, दंभ, झूठ, काम के समान दुर्गुणों को ।
शीघ्र अति शीघ्र अब दूर तो भगाइए।।

दीन हीन मैं मलिन, आप मेरे प्राणनाथ ।
मुक्ति हेतु कालातीत कुछ तो सुझाइए ।।

बस एक प्रार्थना है, हे महान सत्यपुंज ।
झूठ से सत्य की तरफ मुझे ले जाइए ।।

SECOND POEM (दूसरी कविता)

आदि देव महाकाल, सोहे श्वेत भस्म भाल |
नीलकण्ठ महादेव, शक्ति भक्ति दीजिये ||

कालकूट पीने वाले, काल मुख सीने वाले |
गंगाधर चन्द्रधर, प्राण रक्षा कीजिये ||

योगी मुनियों ने जाना, तुझे अपना है माना |
आए हम द्वार तेरे, शरण में लीजिए ||

मेरे भोले मेरे ईश, द्वार खड़ा है आशीष |
इतनी ही विनती है, ज्ञान दान दीजिए ||

THIRD POEM (तीसरी कविता)

भोले भाले भोले नाथ, देते सदा मेरा साथ ।
आपको पुकारता हूं, पास चले आइए ।

रोज रोज कहता हूं, ध्यान में भी रहता हूं ।
प्राण छूटने से पूर्व, दरस कराइए ।।

बोले शिव सुनो पुत्र, जीवन का एक सूत्र ।
काम क्रोध पीकर के, सदा मुसुकाइए ।।

जीवन है अनमोल, नहीं जाना तुम डोल ।
कर्म योगियों की जैसे, कर्म कर्म गाइए ।।

© आशीष उपाध्याय ' एकाकी '
कवि । लेखक । अध्यापक


Reactions

Post a Comment

0 Comments