हिन्दी रोमांटिक कविता (हिन्दी मुक्तक)
Hindi Prem Kavita Romantic Poems
![]() |
Hindi Prem Kavita Romantic Poems |
हिन्दी प्रेम मुक्तक
1. तुम्हारा प्यार मिल जाए ....
मुझे अपनी कहानी का हसीं किरदार मिल जाए ।
अगर इस जिंदगानी में तुम्हारा प्यार मिल जाए ।।
कसम से कह रहा हूँ बात ये सुन लो मेरी जानम ।
तुम्हारा प्यार मिल जाए मुझे संसार मिल जाए ।।
2. बताओ क्यों नहीं आती ...
बुलाता हूँ कभी जो मैं, बताओ क्यों नहीं आती ।
हमेशा बोल देती हो, सताओ मैं नहीं आती ।।
हमेशा तंग करती हो, मुझे बदनाम करती हो ।
हजारों बार कहता हूँ, जताओ क्यों नहीं आती ।।
3. हमेशा रूठ जाती हो ...
जरा सी बात पे मुझसे हमेशा रूठ जाती हो।
बताओ क्यों भला हरदम मुझे ऐसे सताती हो ।।
मिरी बस एक ख्वाहिश है तुम्हे अपना बनाने की ।
इसी बस एक ख्वाहिश को कहो क्यों आजमाती हो ।।
4. मुझे अधिकार तुम दे दो .....
तुम्हारे गीत लिखने का मुझे अधिकार तुम दे दो ।
खुशी मुझको बहुत होगी जरा - सा प्यार तुम दे दो ।।
घुली हो फूल में खुशबू सनम वैसे बसी मुझमें ।
मुझे बिल्कुल बहारों सा नया संसार तुम दे दो ।।
5. तुम्हारे नाम ये कविता....
तुम्हारे नाम ये कविता सुनाना चाहता हूँ मैं ।
तुम्हीं तो जान हो मेरी जताना चाहता हूँ मैं ।।
नहीं ये हो नहीं सकता तुम्हें मैं भूल जाऊँ जी ।
तुम्हीं से प्यार है मुझको बताना चाहता हूँ मैं ।
© आशीष उपाध्याय ' एकाकी '
कवि । लेखक । अध्यापक
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji