मैं तुमसे प्यार करता हूँ -
(heart touching love poem in hindi for girlfriend)
![]() |
heart touching love poem in hindi for girlfriend |
तेरी हर बात को नितदिन,
मैं पल -पल याद करता हूँ ।
मेरा दिल कहता है,कह दूँ ,
मैं तुमसे प्यार करता हूँ।।
छुपा के रखता हूँ, तस्वीर,
कभी भी कुछ न कहता हूँ ।
तेरी तस्वीर से कहता हूँ ,
मैं तुमसे प्यार करता हूँ ।।
तेरे सपनों को संजोए दिल में,
मैं सारी रात जगता हूँ ।
कसम से कहता हूँ प्रिये,
मैं तुमसे प्यार करता हूँ ।।
कभी तूं आएगी मिलने,
यही सबसे मैं कहता हूँ ।
अब तो लोगों को भी मैं,
कुछ पागल सा दिखता हूँ ।।
अरे ! इक बार तो सुन ले,
मैं तुमसे प्यार करता हूँ । ।
© कवि आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर - प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji