Ticker

6/recent/ticker-posts

Poem on Maa Durga in Hindi - जग जननी की जय - जयकार

Poem on Maa Durga in Hindi  
जग जननी की जय - जयकार 

Poem-on-maa-durga-in-hindi-maa-durga-par-kavita-hindi-me
Poem on Maa Durga in Hindi

इधर - उधर की चिन्ता छोड़ । 
माँ चरणों से नाता जोड़ ।।
प्रेम से बोलो एक बार ।
जग जननी की जय - जयकार ।।

मत कर अपना मन कमजोर ।
देख रही माँ तेरी ओर ।।
लुटा रही हैं सबपे प्यार ।
इनकी महिमा अपरम्पार ।।

अन्तर्मन की आँखे खोल ।।
चरण पकड़ माँ की जय बोल ।
प्यारा माता का दरबार ।
इनसे ही जीवन गुलजार ।।

बात सभी कहते हैं एक ।
माता के हैं रूप अनेक ।।
करने से माता का ध्यान ।
बन जाती जग में पहचान ।।


© कवि आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर - प्रदेश 


Reactions

Post a Comment

0 Comments