लेखक - कहानी, समाज निर्माता की !
(लेखक पर कविता - Best Poem on Writer in Hindi)
![]() |
Best Poem on Writer in Hindi |
वसुधैव कुटुंबकम् जिसके मन में,
कलम में स्याही है, मर्यादा की ।
आओ सुनाता हूँ तुम्हें,
कहानी समाज निर्माता की ।।
हाँ ! निर्माता की , उस विधाता की,
जिसके रग- रग में सत्य बसा ।
मानवता के धरातल पर,
जिसने प्रेम काव्य रचा ।।
जिसने हृदय की अनंत वेदना का,
सजीव चित्रण कराया है ।
वहीं व्यक्ति ही इस जगत में,
सच्चा लेखक कहलाया है ।।
जिसने बनाया इतिहास अमर,
देश की सत्ता को बचाया है ।
तुलसी, कबीर, सूर, रहीम,
तो कभी दिनकर भी कहलाया है ।।
© आशीष उपाध्याय
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji