Ticker

6/recent/ticker-posts

तुम ग़ज़ल हो मेरी (Best Romantic Poems of all Time in Hindi)

तुम ग़ज़ल हो मेरी
(Best Romantic Poems of all Time in Hindi)

तुम ग़ज़ल हो मेरी (Best Romantic Poems of all Time in Hindi)
Best Romantic Poems of all Time in Hindi

काजल से सनी आंखों में तकने दो मुझे,
दो घूंट मद का प्याले में रखने दो मुझे |
ना जाने कब देखूंगा, प्यारी नीलम आंखों को,
सुनहरे पलकों पे एक रात रुकने दो मुझे ||

अजीब मदहोशी का आलम बनाया है तुमने,
जवान हवाओं में प्यार भरने दो मुझे |
चढ़ रही है खुमारी तेरे अल्हड़ जुल्फों की,
अपने होठों पे होठ तो धरने दो मुझे ||

शरमाना छोड़ दो सावन,
अनाड़ी बादलों सा बरसने दो मुझे |
ना बढ़ावो दूरियां रुक जाएंगी सांसें मेरी,
तुम ग़ज़ल हो मेरी तनिक छेड़ने दो मुझे ||

© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 

Reactions

Post a Comment

0 Comments