Ticker

6/recent/ticker-posts

ये माघ बहुत तड़पाता है (Best Emotional Poem in Hindi)

ये माघ बहुत तड़पाता है
 (Best Emotional Poem in Hindi)

ये माघ बहुत तड़पाता है (Best Emotional Poem in Hindi)Best-emotional-poem-in-hindi-ye-magh-bahut-tadpata-hai
Best Emotional Poem in Hindi

आंखों का छलकना गागर सा,
मन का छलना, या प्रेम अटल ?
दुख के सागर में खो जाना,
है किसका ? ये कृत्य चपल ||

बार - बार ऊपर नीचे,
लहरों सा मन डोले क्यों ?
पतझड़ के बाद आए बसंत,
भोर में कोयल बोले क्यों ?

जब हो घाम, चारो धाम,
सूरज सबको तड़पाए क्यों ?
भूखा चंदा देखे तारे,
गीतों से भूख मिटाए क्यों ?

बादल चिल्लाए, मोर नाचे,
बारिश ने लकड़ी धोए क्यों ?
चूल्हे तक पहुंचा पानी,
दुनियां हंसे, हम रोए क्यों ?

सब सो गए घर में अपने,
हमसे सोया नहीं जाता है,
कंबल से झाकूं, पेट दुखे,
ये माघ बहुत तड़पाता है ||

बरस भर यही खेल चला,
पछुआ रेलमरेल चला |
जो सांस गया, आया नहीं !
"एकाकी" दुनियां छोड़ चला ||

© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 
Reactions

Post a Comment

0 Comments