मेरी कहानियाँ, कविताएँ और तुम
Best Kavita for love in Hindi
![]() |
Best Kavita for love in Hindi |
कई बार मेरी कहानियां
तुम्हें अपनी सी लंगेंगी
तुम खो जाना उसमें,और पा जाना
अपने सपनों का आकाश !
कई बार मेरी कविताओं में तुम्हें,
साक्षात्कार होंगे परमात्मा के |
तुम शीश झुकाना और बन जाना,
सुर, तुलसी और कालिदास ||
कई बार मेरी शायरियों में तुम्हें,
दिख जाएगा प्यारा महबूब तेरा,
तुम चूम लेना हर अक्षर को,
हो जाएगा तुम्हें, तुम्हारे, प्रेमी के चुम्बन का आभास ||
कई बार मैं तुम्हें, स्वयं दिख जाऊंगा,
किसी कोने में, फेसबुक के पन्नों पर |
तुम भेज देना मुस्कान अपनी,
मिट जाएगी मेरे, बंजर दिल की प्यास ||
यदि होना कभी उदास,
तो कहना मुझसे |
मैं दौड़ा आऊंगा तुम्हारे दर पे,
लेके प्रेम की सौगात ||
और बन जाऊंगा तुम्हारे जीवन का,
निर्मल और पावन प्रकाश ||
© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji