Ticker

6/recent/ticker-posts

आदमी मर जाता है - Poem on life learning in Hindi Short

आदमी मर जाता है 
Poem on life learning in Hindi Short

Poem on Life Learning inn Hindi Short

आदमी बूढ़ा हो जाता है ।
फिर मर जाता है ।।
लेकिन इससे पहले,
जवान भी होता है ।।

ये बात,
बहुत कम लोगों को मालूम है ।। 
कि जवानी और बुढ़ापे के बीच,
एक समय भी होता है ।।

जो केवल ही बार आता है,
बार - बार नहीं ।।

इस समय को जानने वाला,
मरता तो है लेकिन ....
केवल शरीर से ।

और इसे न जानने वाला,
बस मर जाता है ।।

© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 

Reactions

Post a Comment

0 Comments