Ticker

6/recent/ticker-posts

गेहूँ की खेती पर कविता हिन्दी छन्द में (Gehu ki kheti par kavita hindi chhand me)

गेहूँ की खेती पर कविता हिन्दी छन्द में 
(Gehu ki kheti par kavita hindi chhand me)

गेहूँ की खेती पर कविता हिन्दी छन्द में  (Gehu ki kheti par kavita hindi chhand me)
Gehu ki Kheti par Kavita Hindi me


धान यदि कट जाए, और घर चला आए ।
फिर श्रमिकों को आप, मजदूरी दीजिए ।।

सरसो बोना है जिन्हें, सुनो कहता हूँ उन्हें ।
कार्तिक माह से पूर्व, बीज को खरीदिए ।

सुनो मेरे प्यारे भाई, खेती में हो अगुवाई ।
दिवाली से पूर्व आप, सब काम कीजिए ।।

समय से खेती किया, उसने मजा है लिया ।
काट फिर सरसो को, घर भर लीजिए ।। 

© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 

Reactions

Post a Comment

0 Comments