तुम और मेरा मन
(Heart touching romantic poems for her in Hindi)
![]() |
Heart touching romantic poems for her |
तेरे आगोश में मेरा मन,
नहीं अब होश में मेरा मन ।
तुम्हारे गीत गाता ये,
हुआ मदहोश मेरा मन ।।
घनी जुल्फों की छावों में,
और मासूम आदाओं में ।।
रहेगा कहता है हर रोज ।
तुम्हारे साथ मेरा मन ।।
सुनहरे माथे की बिंदिया,
उड़ाती है मेरी निंदिया ।।
झील सी आँखों में जानम,
उतरना चाहे मेरा मन ।।
हाय ये होठों की लाली ।
और सूरत ये मतवाली ।।
गुलाबी गालों पे अटका,
हुआ है कबसे मेरा मन ।।
नचाके आँखों को ऐसे,
इशारा क्या करती हो जी ?
संभालूं इसको मैं कब तक ?
हुआ बेकाबू मेरा मन ।।
मेरा मन तेरे इस मन का,
और फूलो से इस तन का ।।
माँगता है जन्म भर साथ ।
लुटाके अपना यौवन धन ।।
© आशीष उपाध्याय ' एकाकी '
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji