Ticker

6/recent/ticker-posts

तुम और मेरा मन (Heart touching romantic poems for her in Hindi)

तुम और मेरा मन 
(Heart touching romantic poems for her in Hindi)

Heart touching romantic poems for her

तेरे आगोश में मेरा मन,
नहीं अब होश में मेरा मन ।
तुम्हारे गीत गाता ये,
हुआ मदहोश मेरा मन ।।

घनी जुल्फों की छावों में,
और मासूम आदाओं में ।।
रहेगा कहता है हर रोज ।
तुम्हारे साथ मेरा मन ।।

सुनहरे माथे की बिंदिया,
उड़ाती है मेरी निंदिया ।।
झील सी आँखों में जानम,
उतरना चाहे मेरा मन ।।

हाय ये होठों की लाली ।
और सूरत ये मतवाली ।।
गुलाबी गालों पे अटका,
हुआ है कबसे मेरा मन ।।

नचाके आँखों को ऐसे,
इशारा क्या करती हो जी ?
संभालूं इसको मैं कब तक ?
हुआ बेकाबू मेरा मन ।।

मेरा मन तेरे इस मन का,
और फूलो से इस तन का ।।
माँगता है जन्म भर साथ ।
लुटाके अपना यौवन धन ।।

© आशीष उपाध्याय ' एकाकी '
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 

Reactions

Post a Comment

0 Comments