Ticker

6/recent/ticker-posts

10 बेहतरीन प्रेम दोहे हिन्दी में (10 Prem Dohe in Hindi)

10 बेहतरीन प्रेम दोहे हिन्दी में 
 (10 Prem Dohe in Hindi)

10 Prem Dohe in Hindi

1.
प्रेमी हो या प्रेमिका, चाहे कोई संत ।
जिसके मन में प्रेम है, मुश्किल उसका अंत ।।

2.
मैने गीतों में लिखा, बस उसका ही नाम ।
जिसके सपने देखता, सुबह दोपहर शाम ।।

3.
इश्क, प्यार जो भी कहो, मुझको सब स्वीकार।
अब तो जो कुछ हो रहा, हो जाने दो यार ।।

4.
मुझको तेरे प्यार का, लगा अनोखा रंग ।
ऐसा लगता है प्रिये, एक हुए दो अंग ।।

5.
एक मुझे जीवन मिला, उसमें तेरा प्यार ।
जिसको पाकर मैं प्रिये, धन्य हुआ हर बार ।।

6.
छोटी सी है जिन्दगी, जिसमें लम्बी रात ।
डरता हूँ तुम बिन प्रिये, सोच सैकड़ों बात ।।

7.
मेरा लिखना ठीक है, तुमको फूल गुलाब ।
पढ़ूँ जिसे ही रोज मैं, ऐसी प्रेम किताब ।।

8.
चाहे हो जाए प्रिये, कुछ भी मेरे साथ ।
साथ निभाऊँगा सदा, ले हाथों में हाथ ।।

9.
तड़प रहा हूँ मैं यहाँ, तुम बिन मेरे यार ।
लगता है ये दूरियाँ, देंगी मुझको मार ।।

10.
कहाँ चली अब हे प्रिये, मुझको तन्हा छोड़ ।
देखो ताना मारती, दुनियाँ होंठ मरोड़ ।।


© आशीष उपाध्याय ' एकाकी '
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 
Reactions

Post a Comment

0 Comments