तेरा होना चाहता हूँ
Romantic Poetry in Hindi for love
Romantic Poetry in Hindi for love
![]() |
Romantic Poetry in Hindi for Love |
तेरे दिल में जो जलता रहे,
वो चिराग होना चाहता हूँ ।
कल तक था बर्बाद,
अब आबाद होना चाहता हूँ ।।
ऐ रूपवती ! तेरे यौवन का,
मैं श्रृंगार होना चाहता हूँ ।
तेरे नयनों का काजल,
दिल की पुकार होना चाहता हूँ ।।
परिणय हमारे सांसो का,
अनमोल कहानी कहता है ।
जो प्रलय तक न कम हो,
वो प्यार होना चाहता हूँ ।।
तेरे, रसवंती होठो का,
हर गीत होना चाहता हूँ ।
हर पल जो साथ रहे,
वो मनमीत होना चाहता हूँ ।।
तेरी बाहों से जो लिपटा रहे,
वो रेशमी चुनर होना चाहता हूँ ।
तूँ जो देखे पूनम रातों में ,
वो सपना सुंदर होना चाहता हूँ ।।
चाहता हूँ तुझे मैं ,
मानता हूँ अपनी चाहत ।
दिलमें बसा के तुझको,
तेरे हर दर्द सहना चाहता हूँ ।।
मैं बस, तेरा होना चाहता हूँ.......
© आशीष उपाध्याय " एकाकी "
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji