मेरी कहानियाँ - कविताएँ और तुम
Motivational love poems in Hindi
कई बार मेरी कहानियाँ,
तुम्हें अपनी सी लगेंगी,
तुम खो जाना उसमें और पा जाना,
अपने सपनों का आकाश।।
तुम्हें अपनी सी लगेंगी,
तुम खो जाना उसमें और पा जाना,
अपने सपनों का आकाश।।
कई बार मेरी कविताओं में तुम्हें,
दर्शन होंगे परमात्मा के।
तुम शीश झुकाना और बन जाना,
सुर, तुलसी, कालिदास ।।
कई बार मेरी शायरियों में तुम्हें,
दिख जाएगा महबूब तेरा।
तुम चूम लेना हर अक्षर को,
हो जाएगा तुम्हें,
तुम्हारे प्रेमी के चुम्बन का आभास ।।
कई बार मैं तुम्हें, स्वयं दिख जाऊँगा,
किसी कोने में, फेसबुक के पन्नों पर ।
तुम भेज देना मुस्कान अपनी,
मिट जाएगी मेरे, बंजर दिल की प्यास ।।
© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji