Ticker

6/recent/ticker-posts

वो लड़की जो दिल को मेरे, सबसे प्यारी लगती है (Short love ghazal in hindi)

वो लड़की जो दिल को मेरे, सबसे प्यारी लगती है
 (Short love ghazal in hindi)

वो लड़की जो दिल को मेरे, सबसे प्यारी लगती है  (Short love ghazal in hindi)
Short love ghazal in hindi

वो लड़की जो दिल को मेरे, सबसे प्यारी लगती है ।
ऐसा लगता है वो जैसे, जान हमारी लगती है ।।
 
अपनी कविताओं में उसको जब भी लिक्खा करता हूं ।
कहने वाले कहते हैं वो कौन तुम्हारी लगती है ।।

अम्मा मुझको बेलन लेकर मन भर मारा करती है ।
फिर खुद ही जब रोती है तो, कितनी न्यारी लगती है ।।

एक सुबह गोरखपुर आई वो प्यारा - सा फूल लिए ।
देख उसे मन मेरा कहता, क्या फुलवारी लगती है ।।

© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Reactions

Post a Comment

0 Comments