वो लड़की जो दिल को मेरे, सबसे प्यारी लगती है
(Short love ghazal in hindi)
वो लड़की जो दिल को मेरे, सबसे प्यारी लगती है ।
ऐसा लगता है वो जैसे, जान हमारी लगती है ।।
अपनी कविताओं में उसको जब भी लिक्खा करता हूं ।
कहने वाले कहते हैं वो कौन तुम्हारी लगती है ।।
अम्मा मुझको बेलन लेकर मन भर मारा करती है ।
फिर खुद ही जब रोती है तो, कितनी न्यारी लगती है ।।
एक सुबह गोरखपुर आई वो प्यारा - सा फूल लिए ।
देख उसे मन मेरा कहता, क्या फुलवारी लगती है ।।
© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji