आपको देखता हूँ खुशी के लिए
love ghazal in hindi for girlfriend
![]() |
love ghazal in hindi for girlfriend |
आपसे जो मिले बस उसी के लिए ।
आपको देखता हूँ खुशी के लिए ।।
आपकी सादगी लूट लेती मुझे ।
खोल दो बन्द आँखें अभी के लिए ।।
प्राण से प्राण का हो मिलन आपसे ।
आपको चाहता जिंदगी के लिए ।।
आरज़ू है यही आपके सामने ।
आपको माँग लूँ आशिक़ी के लिए ।।
आपके खूबसूरत नयन की कसम ।
रोशनी है इन्हीं से सभी के लिए ।।
एक भौंरा मचलता हुआ कह गया ।
जान देता सदा वो कली के लिए ।।
प्यार से प्यार की बात तुमसे कहूँ ।
हर खुशी हो सनम आप ही के लिए ।।
© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji