Ticker

6/recent/ticker-posts

आपको देखता हूँ खुशी के लिए (love ghazal in hindi for girlfriend)

आपको देखता हूँ खुशी के लिए
love ghazal in hindi for girlfriend

love ghazal in hindi for girlfriend


आपसे जो मिले बस उसी के लिए ।
आपको देखता हूँ खुशी के लिए ।।

आपकी सादगी लूट लेती मुझे ।
खोल दो बन्द आँखें अभी के लिए ।।

प्राण से प्राण का हो मिलन आपसे ।
आपको चाहता जिंदगी के लिए ।।

आरज़ू है यही आपके सामने ।
आपको माँग लूँ आशिक़ी के लिए ।।

आपके खूबसूरत नयन की कसम ।
रोशनी है इन्हीं से सभी के लिए ।।    

एक भौंरा मचलता हुआ कह गया ।
जान देता सदा वो कली के लिए ।।

प्यार से प्यार की बात तुमसे कहूँ ।
हर खुशी हो सनम आप ही के लिए ।।


© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 

Reactions

Post a Comment

0 Comments