जब प्रेम हो जाता है ।
Funny love Poems in Hindi
होता सब कुछ उल्टा पुल्टा ।
दिलवा होरहा हो जाता है ।।
जब प्रेम हो जाता है ....
हो जाते अपने सपने ।
जियरा जियान हो जाता है ।।
जब प्रेम हो जाता है ....
घर में मच जाता है क्लेश ।
भाई भी आंख दिखाता है ।।
जब प्रेम हो जाता है ....
बाबू जी समझते हैं अवारा ।
अम्मा का भरोसा उठ जाता है ।।
जब प्रेम हो जाता है ....
हर तरफ छा जाता है अंधेरा ।
जीना मोहाल होता है ।।
जब प्रेम हो जाता है ....
बढ़ जातीं जब दूरियाँ ।
तब दोस्त भी गरियाता है ।।
जब प्रेम हो जाता है ....
लोगों का ताना सुनते सुनते ।
मनवा ढींठ हो जाता है ।।
जब प्रेम हो जाता है .....
© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji