Ticker

6/recent/ticker-posts

जब प्रेम हो जाता है (Funny love Poems in Hindi)

जब प्रेम हो जाता है ।
Funny love Poems in Hindi

जब प्रेम हो जाता है  (Funny love Poems in Hindi), funny poem on girl in hindi, funny love poetry in hindi, funny poetry, funny poem in hindi, kavita
Funny love Poems in Hindi


होता सब कुछ उल्टा पुल्टा ।
दिलवा होरहा हो जाता है ।।

जब प्रेम हो जाता है ....

हो जाते अपने सपने ।
जियरा जियान हो जाता है ।।

जब प्रेम हो जाता है ....

घर में मच जाता है क्लेश ।
भाई भी आंख दिखाता है ।।

जब प्रेम हो जाता है ....

बाबू जी समझते हैं अवारा ।
अम्मा का भरोसा उठ जाता है ।।

जब प्रेम हो जाता है ....

हर तरफ छा जाता है अंधेरा ।
जीना मोहाल होता है ।।

जब प्रेम हो जाता है ....

बढ़ जातीं जब दूरियाँ ।
तब दोस्त भी गरियाता है ।।

जब प्रेम हो जाता है ....

लोगों का ताना सुनते सुनते ।
मनवा ढींठ हो जाता है ।।

जब प्रेम हो जाता है .....


© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 


Reactions

Post a Comment

0 Comments