Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरे प्यारे सुंदर राम (Poem on Ram Ji in Hindi)

मेरे प्यारे सुंदर राम
Poem on Ram Ji in Hindi

मेरे प्यारे सुंदर राम Poem on Ram Ji in Hindi, ram ji par kavita hinid me, ram ji par kavita, best poem on lord ram in  hindi, ram ji par kavita, poem
Poem on Ram Ji in Hindi


सब सहेज रहे हैं यादें अपनी अपनी,
मैं सहेजूं तुमको आठों याम ।
मेरे प्यारे सुंदर राम ....... 4

मेरे मन के मंदिर में,
हे रघुवर जी आ जाना ।
आकर हे प्राणों के स्वामी,
कभी नहीं फिर से जाना ।।

सब कर रहे हैं बातें अपनी अपनी,
मैं करूं तेरा गुणगान ।
मेरे प्यारे सुंदर राम ....... 4

इस जीवन की एक आशा, 
प्यार तुम्हारा मिल जाए ।
पतझड़ में भी हे दाता,
मन की बगिया खिल जाए ।।

सब जी रहे हैं जिंदगी अपनी अपनी,
मैं जिऊं तुमको घनश्याम ।
मेरे प्यारे सुंदर राम ....... 4

© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 


Reactions

Post a Comment

0 Comments