Ticker

6/recent/ticker-posts

तब तेरी याद आती है (Love Kavita in Hindi for Girlfriend)

तब तेरी याद आती है 
Love Kavita in Hindi for Girlfriend

तब तेरी याद आती है  (Love Kavita in Hindi for Girlfriend, love kavita, sad love poem in hindi, love kavita hindi me, hindi me love kavita, love poetry
Love Kavita in Hindi for Girlfriend

तेरी प्यारी सी मुस्कान,
जो साथ थी मेरे ।
फिर कहीं से जब,
दिल को छू जाती है ।।
तब तेरी याद आती है .....

जब कभी कलियां खिले,
कोयल गाए बाग में ।
महक उठता है तब मन मेरा,
जैसे लगता है कि तूं,
कोई गीत सुनाती है ।।
तब तेरी याद आती है ...

सुबह, दोपहर, शाम,
देखूं तेरी तस्वीर ।
याद आते हैं तब मुझे,
बीते लम्हें फिर से,
जब तुम कहती थी,
एक जान हैं हम,
और एक शरीर ।
अब जब भी ऐसे हालातों से,
कभी गुजरता हूं ।
तब तेरी याद आती है .....

© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 

Reactions

Post a Comment

0 Comments