हम तुम्हें अपना ही कहेंगे
Best Kavita for Love in Hindi
![]() |
Best Kavita for Love in Hindi |
तुम भले ही भूल जाओ हमें,
या फिर समझो कोई सपना ।
पर,
हम तुम्हें अपना ही कहेंगे ।।
हमें तन्हां अकेला छोड़कर,
जिस रास्ते से तुम गुजरे ।
जगते रहेंगे, तकते रहेंगे,
हम अन्त तक उन राहों को,
हर दिन, हर पल,
प्रतिपल, प्रतिक्षण,
जिएंगे या मरेंगे।
पर,
हम तुम्हें अपना ही कहेंगे ।।
तुझे श्रृंगार देंगे अपनी कविताओं में,
बस तेरी ही बातें करेंगे ।
तन मन से मेरी जानम,
तेरी ही यादें लिखेंगे ।।
कर देंगे तुमको अमर,
हम चीर काल तक,
चाहे खुद,
दफन हो जायेंगे ।
पर,
हम तुम्हें अपना ही कहेंगे ।।
© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji