माटी से माटी का रिश्ता
Best Motivational Kavita in Hindi
![]() |
Best Motivational Kavita in Hindi |
माटी से माटी के जैसे रिश्ता है मेरा ।
माटी से ही है ये दुनियां और यहाँ बसेरा ।
माटी से माटी के जैसे ....2
माटी पे ही रहकर मैंने,
आसमान को पाया है ।
माटी पे ही अन्न उगाया,
माटी को ही खाया है ।।
माटी से ही बना हुआ है ऐसा ये तन मेरा ।
माटी से माटी के जैसे ....2
माटी के बिन इस दुनियां का,
नहीं कोई आधार ।
माटी से ही मिलता सबको,
सबसे ज्यादा प्यार ।।
माटी पे ही इस दुनियां का खिलता नया सवेरा ।
माटी से माटी के जैसे ....2
माटी से जो जुड़ा हुआ है,
सबको ही वह भाता है ।
सुख में, दुख में एक सा रहता,
धैर्यवान कहलाता है ।।
उसको चिंता नहीं सताती, क्या तेरा क्या मेरा ?
माटी से माटी के जैसे ....2
© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji