Ticker

6/recent/ticker-posts

गलत राह पे चलते चलते अच्छाई से डर लगता है ।

गलत राह पे चलते चलते अच्छाई से डर लगता है ।
Self Motivation Poem Hindi

Motivational Poem in Hindi for Students, UPSC Motivational Poem in Hindi, self motivation poem hindi, hindi kavita, best short motivational poem hindi
Self Motivation Poem Hindi

गलत राह पे चलते चलते अच्छाई से डर लगता है ।
सारी झूठी बातों में सुख, सच्चाई से डर लगता है।।
बुरी तरह से फंसा हुआ हूं, दुनियाँ के जंजालों में,
कैसे इस दलदल से निकलूं ? बेचैनी है, डर लगता है ।।

देख दूर से चमक झूठ की, मैं दौड़ा - दौड़ा आया ।
पास तनिक आकर देखा तो, पता चला ये है माया ।।
अब आगे न जा पाऊंगा, मन मेरा ये कहता है ।
फंसकर खुद के बुने जाल में, हर पल रोता रहता है ।।

© आशीष उपाध्याय ' एकाकी '
कवि । लेखक । अध्यापक
Reactions

Post a Comment

0 Comments