महान संतकवि कबीरदास जी के 10 प्रसिद्ध दोहे
10 Famous Doha of Sant Poet Kabirdas
कबीरदास जी के 10 प्रसिद्ध दोहे
धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय।
माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय॥
कबीर ते नर अंध है, गुरु को कहते और ।
हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर ॥
माया मरी न मन मरा, मर-मर गए शरीर ।
आशा तृष्णा ना मरी, कह गए दास कबीर॥
जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान ।
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान ।।
काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।
पल में प्रलय होयगी,बहुरि करेगा कब ॥
बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर ।
पंछी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर ।।
राम बुलावा भेजिया, दिया कबीरा रोय ।
जो सुख साधू संग में, सो बैकुंठ न होय ।।
तीरथ गए से एक फल, संत मिले फल चार ।
सतगुरु मिले अनेक फल, कहे कबीर विचार ।।
प्रेम न बारी उपजे, प्रेम न हाट बिकाय ।।
राजा प्रजा जो ही रुचे, सिस दे ही ले जाय ।।
जल में बसे कमोदनी, चंदा बसे आकाश ।
जो है जा को भावना, सो ताही के पास ।।
© आशीष उपाध्याय ' एकाकी '
कवि । लेखक । अध्यापक
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji