Ticker

6/recent/ticker-posts

वो कृष्ण हमारे क्या लगते हैं ? श्रीकृष्ण पर कविता


वो कृष्ण हमारे क्या लगते हैं ? श्रीकृष्ण पर कविता
Poem on Krishna in Hindi

Short poem on krishna hindi me, वो कृष्ण हमारे क्या लगते हैं ? श्रीकृष्ण पर कविता Poem on Krishna in Hindi, krishna par kavita hindi me, hindi kavita
Poem on Krishna in Hindi

यही प्रश्न आता है मन में,
घर में रहूं कि या उपवन में ।
चाहे जहां कहीं भी जाऊं,
सभी जगह उनको ही पाऊं ।।

मोर मुकुट जिनके हैं जो, होठों पर मुरली धरते हैं ।
वो कृष्ण हमारे क्या लगते हैं ........ २

जिनके मुख से निकली गीता,
निर्मल जैसे माता सीता ।
जिनसे ये संसार हुआ है,
घर - घर में उजियार हुआ है ।।

चलो सत्य के साथ सदा जो, बात - बात पे ये कहते हैं ।
वो कृष्ण हमारे क्या लगते हैं ........ २

जिनका जीवन ही युद्ध था,
मामा जिनका अतीव क्रुद्ध था ।
जन्म लिया गोकुल में आए,
माता को बिन गले लगाए ।।

त्याग जरूरी सत्य राह पर, जन्म काल से जो कहते हैं ।
वो कृष्ण हमारे क्या लगते हैं ........ २

© आशीष उपाध्याय ' एकाकी '
कवि । लेखक । अध्यापक
Reactions

Post a Comment

0 Comments