Ticker

6/recent/ticker-posts

(खुद पे खुद का अत्याचार - चौपई छंद)

खुद पे खुद का अत्याचार - चौपई छंद
Self Motivational Poem in Hindi

best short motivational poem in hindi, (खुद पे खुद का अत्याचार - चौपई छंद), besf self motivational poem in hindi, hindi motivational poem, hindi kavit
Self Motivational Poem in Hindi

बात सहज कहता हूं आज ।
नहीं तनिक इसमें है राज ।।
देख आदमी खुद में खोट ।
देता है खुद को ही चोट ।।

औरों से रखके वो आस ।
होता रहता सदा उदास ।।
फिर जब मिलती उससे चोट ।
त्वरित देखता खुद में खोट ।।

यही काम चलता हर बार ।
खुद पे खुद का अत्याचार ।।
ऐसे ही उलझे हैं लोग ।
इसे जानिए मन का रोग ।।

© आशीष उपाध्याय ' एकाकी '
कवि । लेखक । अध्यापक


Reactions

Post a Comment

0 Comments