ओ भोली लड़की सुनो .
Poems about feeling in love
ओ भोली लड़की सुनो ...
नहीं मिला थोड़ा समय, सुनूं तुम्हारा हाल ।
गुजर गए मेरी सनम, जाने कितने साल ।।
नहीं मिला थोड़ा समय, लिखूं तुम्हारे गीत ।
सुन ऐ मेरी जिंदगी, ऐ मेरी मनमीत ।।
नहीं मिला थोड़ा समय, गाऊँ तेरा नाम ।
करके तुमको याद मैं, सुबह दोपहर शाम ।।
ओ भोली लड़की सुनो, देखो मेरी ओर ।
अब अंधेरी रात में, बनकर आओ भोर ।।
एक तरफ चिन्ता बढ़ी, एक तरफ ये प्यार ।
चिंताओं को जीत मैं, गया तुम्हीं पे हार ।।
तुम पे ये दिल आ गया, और गया खुद हार ।
तब जाकर इसको हुआ, सच्चा वाला प्यार ।।
© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji