Ticker

6/recent/ticker-posts

माँ दुर्गा पर कविता हिन्दी में (Maa Durga par Kavita in Hindi)

माँ दुर्गा पर कविता हिन्दी में 
 Maa Durga par Kavita in Hindi

Maa Durga Par Kavita in Hindi

माँ दुर्गा से प्रार्थना (दोहा छंद में)

दया करो अम्बे ज़रा, देखो मेरी ओर ।
मुझे आपसे आस है, थामो जीवन डोर ।।

बिना आपके अम्बिके, रोते मेरे नैन ।
प्यार आपका जो मिले, आए दिल को चैन ।।

यही एक इच्छा मुझे, मिल जाओ बस आप ।
सत्य राह चलता रहूँ, मिट जाए संताप ।।

हिन्द देश की लाज माँ, रखना हरदम आप ।
सभी लोग मिलके रहें, कम हो जाए पाप ।।

© आशीष उपाध्याय ' एकाकी '
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


Reactions

Post a Comment

0 Comments