माँ दुर्गा पर कविता हिन्दी में
Maa Durga par Kavita in Hindi
माँ दुर्गा से प्रार्थना (दोहा छंद में)
दया करो अम्बे ज़रा, देखो मेरी ओर ।
मुझे आपसे आस है, थामो जीवन डोर ।।
बिना आपके अम्बिके, रोते मेरे नैन ।
प्यार आपका जो मिले, आए दिल को चैन ।।
यही एक इच्छा मुझे, मिल जाओ बस आप ।
सत्य राह चलता रहूँ, मिट जाए संताप ।।
हिन्द देश की लाज माँ, रखना हरदम आप ।
सभी लोग मिलके रहें, कम हो जाए पाप ।।
© आशीष उपाध्याय ' एकाकी '
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji