Ticker

6/recent/ticker-posts

माता का अवतार (माँ दुर्गा पर कविता हिन्दी) - Poetry on Maa Durga in Hindi

माता का अवतार (माँ दुर्गा पर कविता हिन्दी) 
Poetry on Maa Durga in Hindi

माता का अवतार (माँ दुर्गा पर कविता हिन्दी)  Poetry on Maa Durga in HindiPoetry-on-maa-durga-in-hindi-maa-durga-par-kavita
 Poetry on Maa Durga in Hindi

जब संतों पर वार हुआ है ।

माता का अवतार हुआ है ।।

दुख सबके वो हर लेती हैं ।

सुख वैभव सबको देती हैं ।।


शेर सवारी शोभा प्यारी ।

माँ की सूरत सबसे न्यारी ।।

भैरो - हनुमत करते सेवा ।

माँ दोनों को देतीं मेवा ।।


लाल चुनरिया पहने माता ।

इनकी महिमा सब जग गाता ।।

करती सबको प्यार बराबर ।

माँ का दिल है जैसे सागर ।।


मुख मंडल पे सूरज चमके ।

शंख,त्रिशूल, गदा भी दमके ।।

माँ के चरणों का मैं प्यासा ।

बस उनसे ही सबको आशा ।।


© कवि आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर - प्रदेश 

Reactions

Post a Comment

0 Comments