Ticker

6/recent/ticker-posts

बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) पर कविता हिन्दी में Best Poem on Basant Panchami in Hindi

 बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) पर कविता हिन्दी में 
Best Poem on Basant Panchami in Hindi
Best Poem on Basant Panchami in Hindi
 
दोहा
(बसंत पंचमी पर दोहा छन्द)

ज्ञान दान देती रहो, हरदम मैया आप ।
कृपा करो हे शारदे, मिट जाएं संताप ।।

संग्रह करना ज्ञान का, सिखलाओ माँ आप ।
चिंता सारी दूर हो, और हरो संताप ।।

चौपाई
(बसंत पंचमी पर चौपाई छन्द)

जयतु शारदे हे जग जननी ।
काम क्रोध की तुम हो हननी ।।
प्रेम सहित मैं शीश नवाता ।
हर पल तेरा ही गुण गाता ।।

एक आसरा तुमसे मैया ।
पार लगाओ भव से नैया ।।
विद्या का वरदान हमें दो ।
सही गलत का ज्ञान हमें दो ।।

✍️आशीष उपाध्याय
गोरखपुर, उत्तर - प्रदेश
Reactions

Post a Comment

0 Comments