मेरे जीवन में आ जाना
(First time Love Poem in Hindi for Girlfriend)
![]() |
First time Love Poem in Hindi for Girlfriend |
तोड़ के बंधन तुम सारे,
मेरी बाहों में आ जाना ।
बाँध के आँचल से अपने,
मुझे अपना बना जाना ।।
कई जन्मों का बंधन है,
ये मेरी सांसें कहती हैं ।
बनके प्राण वायु जानम,
मेरे जीवन में आ जाना ।।
© आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
0 Comments
Please do not enter any spam in the comment box.
Emoji